टेलर स्विफ्ट

  • 22 Jan 2026

जनवरी 2026 में, 36 वर्षीय टेलर स्विफ्ट को सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किए जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही वह यह सम्मान पाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की गीतकार बन गईं।

  • उनसे पहले यह उपलब्धि 1983 में 33 वर्ष की आयु में शामिल हुए स्टेवी वंडर को मिली थी।
  • सम्मान समारोह 11 जून, 2026 को न्यूयॉर्क सिटी के मैरियट मार्क्विस होटल में आयोजित होगा।
  • इस अवसर पर टेलर स्विफ्ट के साथ एलनिस मॉरिसेट, केनी लॉगिन्स तथा रॉक बैंड KISS के पॉल स्टैनली और जीन साइमंस को भी सम्मानित किया जाएगा।
  • 1969 में स्थापित सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ़ फ़ेम में किसी भी गीतकार को उसके पहले व्यावसायिक गीत के प्रकाशन के 20 वर्ष बाद शामिल किया जाता है, ताकि उसकी दीर्घकालिक कलात्मक छाप को मान्यता दी जा सके।
  • 14 बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता टेलर स्विफ्ट ऐसी एकमात्र कलाकार हैं, जिन्होंने एल्बम ऑफ़ द ईयर श्रेणी में 4 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं।