विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका की औपचारिक वापसी

  • 23 Jan 2026

22 जनवरी, 2026 को, ट्रम्प प्रशासन ने यह घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से स्वयं को औपचारिक रूप से अलग कर लिया है।

  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक वर्ष पहले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया की शुरुआत की थी, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान WHO पर “अत्यधिक चीन-केंद्रित” होने का आरोप लगाया गया था।
  • यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज़ ने कोविड-19 के कथित कुप्रबंधन, सुधारों में विफलता और सदस्य देशों के राजनीतिक प्रभाव को WHO से अलग होने का कारण बताया।
  • WHO ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह वापसी अमेरिका और वैश्विक जनस्वास्थ्य, दोनों के लिए एक बड़ी क्षति है।
  • अमेरिका ने 2024–25 के लिए लगभग 260 मिलियन डॉलर के बकाया भुगतान से भी इनकार किया है, जबकि WHO का कहना है कि यह भुगतान अनिवार्य है।
  • प्रभाव: अमेरिका की वापसी WHO के वित्तीय आधार और वैश्विक स्वास्थ्य समन्वय को कमजोर कर सकती है, जिससे रोग निगरानी, महामारी तैयारी और विकासशील देशों में स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं।