एचओसीएल उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो का प्रमाणन

  • 21 Sep 2020

( 19 September, 2020, , www.pib.gov.in )


19 सितंबर, 2020 को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक सार्वजानिक उपक्रम ‘हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड’ (एचओसीएल) को उसके सभी उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो –बीआईएस प्रमाणन प्रदान किया गया।

  • एचओसीएल एक ISO 9001 एवं ISO 14001 प्रमाणित संगठन भी है। रसायन उद्योग में अग्रणी एचओसीएल की उत्पादन इकाई केरल के कोच्चि में है।
  • यह औषधि एवं दवा, रेजिन एवं परत, विरंजक एवं संबंधित उत्पाद, कीटनाशक तथा वस्त्र उद्योग जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए आवश्यक बुनियादी कार्बनिक रसायन प्रदान करता है। एचओसीएल का गठन 1960 में किया गया था।