केरल में चिकित्सकीय उपकरण पार्क स्थापित करने की योजना

  • 24 Sep 2020

( 24 September, 2020, , www.pib.gov.in )


केरल में शीघ्र ही देश का पहला चिकित्सकीय उपकरण पार्क स्थापित किया जाएगा।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 24 सितंबर, 2020 को इस चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास किया।

उद्देश्य: चिकित्सकीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण और मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ‘श्री चित्रा तिरूनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान’ (एससीटीआईएमएसटी) और केरल सरकार की औद्योगिक एवं निवेश संवर्धन एजेंसी ‘केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड’ (केएसआईडीसी) की संयुक्त पहल है।

  • परिकल्पित मैड्स पार्क, यानी चिकित्सकीय उपकरण पार्क, तिरूवनंतपुरम जिले के थोनक्कल स्थित ‘लाइफ साइंस पार्क’ में स्थापित किया जाएगा ।
  • यह चिकित्सकीय उपकरण पार्क चिकित्सकीय प्रत्यारोपण एवं शरीरेतर (extracorporeal) उपकरणों समेत उच्च जोखिम वाले चिकित्सकीय उपकरणों पर केंद्रित होने के कारण विशिष्ट होगा।