फेसबुक द्वारा भारत के छोटे कारोबारियों को अनुदान

  • 24 Sep 2020

लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रहे भारत के छोटे कारोबारियों की मदद के लिए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 15 सितंबर, 2020 को 4.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपए अनुदान की घोषणा की है।

  • यह फेसबुक की ओर से छोटे कारोबारियों के लिए मार्च में घोषित 100 मिलियन डॉलर के ‘वैश्विक अनुदान’ का हिस्सा है।
  • यह सहायता दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू के 3000 से अधिक छोटे कारोबारियों दी जाएगी। इसमें नकद और क्रेडिट शामिल है, जिसमें नकद का हिस्सा अधिक है। वे इसके इस्तेमाल को लेकर स्वतंत्र होंगे।