शीर्ष 20 वैश्विक डेयरी कंपनी सूची 2020

  • 24 Sep 2020

अमूल, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), राबोबैंक (Rabobank) द्वारा अगस्त 2020 में जारी वैश्विक शीर्ष 20 सूची में जगह बनाने वाली पहली भारतीय डेयरी फर्म बन गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: राबोबैंक एक डच बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है। इस सूची में डेयरी कंपनियों को वर्ष 2019 के कारोबार के आधार पर रैंकिंग दी गई।

  • सूची के अनुसार, स्विट्जरलैंड की नेस्ले 22.1 बिलियन डॉलर के कारोबार के साथ शीर्ष पर रही, इसके बाद फ्रांस की 'लैक्टालिस' 21 बिलियन डॉलर कारोबार के साथ दूसरे स्थान पर रही।
  • अमेरिका की 'डेयरी फार्मर्स ऑफ अमेरिका' जो 2019 की सूची में 6वें स्थान पर थी, 20.1 बिलियन डॉलर के कारोबार के साथ तीसरे स्थान पर रही। फ्रांस की 'दानोन' चौथे, चीन की 'यिली' पांचवें स्थान पर है।
  • अमूल ने 5.5 बिलियन डॉलर का वार्षिक कारोबार किया है। वह पहली बार 16वें स्थान पर रही।

जीके फैक्ट: भारत दुनिया में 21 फीसदी दूध का उत्पादन करता है और वैश्विक दुग्ध बाजार में 1.8 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले भारत का दुग्ध बाजार 5 फीसदी की दर से बढ़ रहा है।