अटल सुरंग

  • 05 Oct 2020

( 03 October, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 अक्टूबर, 2020 को मनाली में दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग सुरंग ‘अटल सुरंग’ राष्ट्र को समर्पित की।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह सुरंग 9.02 किमी. लंबी है, जो पूरे साल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है। इससे पहले, यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 माह तक अलग-थलग रहती थी।

  • यह सुरंग हिमालय की पीरपंजाल पर्वतमाला में औसत समुद्र तल से 3000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बनाई गई है।
  • यह मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किमी. कम करती है और दोनों स्थानों के बीच लगने वाले समय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है।
  • सुरंग अर्द्ध अनुप्रस्थ वेंटिलेशन (semi transverse ventilation), एससीएडीए नियंत्रित अग्निशमन, रोशनी और निगरानी प्रणालियों सहित अत्याधुनिक विद्युत-यांत्रिक प्रणालियों से युक्त है।
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ‘द मेकिंग ऑफ अटल टनल’ (The making of Atal tunnel) पर एक चित्रात्मक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने रोहतांग दर्रे के भीतर से सुरंग बनाने का निर्णय वर्ष 2000 में लिया था और 2002 में इस सुरंग की आधारशिला रखी गई थी।