अग्नि जांच और शमन प्रणाली

  • 11 Nov 2020

( 09 November, 2020, , www.pib.gov.in )


9 नवंबर, 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा यात्री बसों में इस्तेमाल हेतु डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘अग्नि जांच और शमन प्रणाली’ (Fire Detection and Suppression System-FDSS) का नई दिल्ली में डीआरडीओ भवन में अवलोकन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यात्री कम्पार्टमेंट में आग बुझाने के लिए ‘जल आधारित प्रणाली’ और इंजन की आग बुझाने के लिए ‘ऐरोसॉल आधारित प्रणाली’ का प्रदर्शन किया गया।

  • डीआरडीओ के दिल्ली स्थित ‘अग्नि, विस्फोटक एवं पर्यावरण सुरक्षा केंद्र’ (Centre for Fire Explosive and Environment Safety- CFEES) प्रयोगशाला द्वारा विकसित इस तकनीक की मदद से यात्री कम्पार्टमेंट में लगने वाली आग का 30 सेकेंड से भी कम समय में पता लगाया जा सकता है और 60 सेकेंड के अंदर इसे बुझाया जा सकता है।
  • प्रणाली के अंतर्गत यात्री कम्पार्टमेंट के लिए 80 लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक होगा और 200 बार (bar) तक दबाव क्षमता वाला 6.8 किग्रा. का नाइट्रोजन सिलेंडर बस में उपयुक्त स्थान पर लगाया जाएगा।
  • इंजन के लिए ऐरोसॉल जनरेटर सक्रिय होने के लगभग 5 सेकेंड के भीतर ही आग को बुझाने में सक्षम होगा।