ग्रीन चारकोल हैकाथॉन

  • 08 Dec 2020

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर. के. सिंह ने 1 दिसंबर, 2020 को एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम- एनवीवीएन’ के ‘ग्रीन चारकोल हैकाथॉन’ (Green Charcoal Hackathon) का शुभारंभ किया।

  • त्वरित प्रौद्योगिकी विकास के लिए, एनवीवीएन ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड- ईईएसएल के साथ साझेदारी में उपयुक्त प्रौद्योगिकी चुनौती ‘ग्रीन चारकोल हैकाथॉन’ का आयोजन किया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य: कृषि भूमि पर जलाई जाने वाली अग्नि को कम करना, कृषि अवशेषों से अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करना, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करते हुए वायु को स्वच्छ करने के प्रमुख उद्देश्य के साथ तकनीकी अंतर को दूर करना।