गीतांजलि राव टाइम मैगजीन 'किड ऑफ द इयर’

  • 08 Dec 2020

दिसंबर 2020 में भारतीय मूल की 15 वर्षीय अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव को उनके कार्यों के लिए 'टाइम मैगजीन' (TIME magazine) की पहली 'किड ऑफ द इयर' के रूप में नामित किया गया है।

  • गीतांजलि ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर दूषित पेयजल से लेकर अफीम की लत और साइबरबुलिंग (cyberbullying) जैसे मुद्दों से निपटने के मामले में शानदार कार्य किया है।
  • कोलोरैडो निवासी गीतांजलि एक प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिक और आविष्कारक हैं।
  • उन्हें 5,000 उम्मीदवारों में से चुना गया और अकादमी पुरस्कार विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली द्वारा TIME के लिए उनका साक्षात्कार लिया गया।
  • 11 साल की उम्र में, राव ने 'डिस्कवरी एजुकेशन 3M साइंटिस्ट चैलेंज' (Discovery Education 3M Scientist Challenge) जीता था और उनके नवाचारों के लिए फोर्ब्स ने उन्हें '30 अंडर 30' सूची में शामिल किया था।
  • उनकी नवीनतम खोज कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी पर आधारित 'काइंडली' (Kindly) नामक एक ऐप है, जिससे शुरुआती अवस्था में ही साइबरबुलिंग का पता लगाया जा सकता है।
  • गीतांजलि ने 'टेथिस' (Tethys) नामक एक एप्लिकेशन विकसित किया है, जो कार्बन नैनोट्यूब की सहायता से पानी में सीसा संदूषण (lead contamination) की जांच कर सकता है।