महाराष्ट्र के रंजीत सिंह दिसाले को ग्लोबल टीचर पुरस्कार 2020

  • 08 Dec 2020

3 दिसंबर, 2020 को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने एक मिलियन डॉलर राशि का ‘ग्लोबल टीचर पुरस्कार 2020’ (Global Teacher Prize 2020) जीता।

  • उन्हें लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और भारत में एक त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोडित पाठ्यपुस्तक क्रांति शुरू करने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार लंदन स्थित वर्की फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया था और यूनेस्को के साथ साझेदारी में दिया गया है।
  • सोलापुर जिले के पारितेवाडी के जिला परिषद स्कूल के 32 वर्षीय शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले ने पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य नौ शिक्षकों को देने की घोषणा की है, जिससे वे अपने बेहतर काम को जारी रख सकें।
  • दिसाले को 'वर्ष 2016 के अभिनव शोधकर्ता' (Innovative Researcher of the Year 2016) के रूप में नामित किया गया था।
  • माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने अपनी पुस्तक 'हिट रिफ्रेश' में रंजीत सिंह के काम को भारत की तीन कहानियों में से एक के रुप में चुना है।