मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा हेतु कार्यबल का गठन

  • 08 Dec 2020

( 02 December, 2020, , www.pib.gov.in )


  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से 2 दिसंबर, 2020 को एक कार्यबल का गठन किया।
  • सचिव, उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में गठित यह कार्यबल विभिन्न हितधारकों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर एक महीने में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
  • किसी भी विद्यार्थी पर कोई भाषा थोपे जाए बिना सक्षम बनाने के प्रावधान किए जाएंगे, जिससे कोई भी होनहार विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा की जानकारी न होने के कारण तकनीकी शिक्षा से वंचित न रह जाए।
  • यह कदम प्रधानमंत्री की उस दृष्टि के अनुरूप है, जिसमें विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकें।