वंचित इकाई समूह और वर्गों की आर्थिक सहायता योजना

  • 09 Dec 2020

वंचित इकाई समूह और वर्गों की आर्थिक सहायता (वीआईएसवीएएस) योजना के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी) ने दिसंबर 2020 में सार्वजनिक क्षेत्र के शीर्ष बैंक ‘सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया’ और ‘पंजाब नेशनल बैंक’ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

  • यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की आर्थिक रूप से वंचित ओबीसी/अनुसूचित जाति स्वयं सहायता समूहों और व्यक्तियों के वित्तीय सशक्तिकरण की ब्याज अनुदान योजना है।
  • इस योजना से 4 लाख रुपये तक के ऋण/उधार वाले ओबीसी/अनुसूचित जाति ‘स्वयं सहायता समूहों’ और 2 लाख तक के ऋण/उधार वाले ओबीसी/अनुसूचित जाति के ‘व्यक्तियों’ को 5% तक त्वरित ब्याज अनुदान लाभ मिलेगा।