बीमा पर्यवेक्षकों के अंतरराष्ट्रीय संघ

  • 09 Dec 2020

दिसंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) को ‘बीमा पर्यवेक्षकों के अंतरराष्ट्रीय संघ’ (International Association of Insurance Supervisors- IAIS) की सदस्यता मिल गई है।

  • IAIS का गठन वर्ष 1994 में हुआ, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है। यह एक स्वैच्छिक सदस्यता वाला संगठन है, जिसमें 200 से ज्यादा न्यायाधिकरण (अधिकार क्षेत्र) के दायरे में आने वाले बीमा पर्यवेक्षक और नियामक जुड़े हुए हैं, जो कि दुनिया के 97% बीमा प्रीमियम में हिस्स्दारी रखते हैं।
  • बीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक बनाने, नियमों को तय करने और उसके लिए जरूरी सहयोग देने में इस संगठन की अहम भूमिका रहती है।
  • IAIS इसके अलावा अपने सदस्यों को एक प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराता है, जहाँ पर वह अपने, बीमा पर्यवेक्षण और बीमा बाजार के अनुभवों को साझा करते हैं।
  • IAIS के अग्रणी सदस्यों में यूनाइटेड किंगडम- वित्तीय आचरण प्राधिकरण (FCA), यूएसए- नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस कमिश्नर्स (NIAC) तथा भारत- बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) शामिल हैं।