अनिल सोनी WHO फाउंडेशन के सीईओ नियुक्त

  • 09 Dec 2020

WHO फाउंडेशन ने भारतीय मूल के वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनिल सोनी को अपना पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वे 1 जनवरी, 2021 से कार्यभार संभालेंगे।

  • अनिल ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी ‘वियाट्रिस’ से फाउंडेशन में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने 'वैश्विक संक्रामक रोगों के प्रमुख' के रूप में काम किया है।
  • WHO फाउंडेशन का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है और यह एक स्वतंत्र अनुदान प्रदान करने वाली एजेंसी है। इसे तत्काल वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रयासों को पूरक बनाने के लिए मई 2020 में लॉन्च किया गया था।
  • WHO फाउंडेशन ने वैश्विक फंड जुटाने के अभियान की शुरुआत की घोषणा की है, जिसके तहत 2023 तक वैश्विक स्वास्थ्य के लिए 1 बिलियन डॉलर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।