बांग्लादेश ने किया पहला तरजीही व्‍यापार समझौता

  • 09 Dec 2020

6 दिसंबर, 2020 को बांग्लादेश ने अपने पहले ‘तरजीही व्यापार समझौते’ (Preferential Trade Agreement- PTA) पर भूटान के साथ हस्ताक्षर किए। बांग्लादेश का दुनिया के किसी भी देश के साथ यह पहला PTA है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ढाका में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध कायम होने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इससे दोनों देश एक दूसरे के साथ अनेक वस्तुओं का शुल्क- मुक्त आयात कर सकेंगे।

  • 1971 में बांग्लादेश के गठन के बाद उसे सबसे पहले मान्यता देने वाला देश भूटान ही था। उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता प्रदान की थी।
  • तरजीही व्यापार समझौते के अनुसार भूटान बांग्लादेश की 100 वस्तुओं, जिनमें जूट और जूट उत्पाद, शिशुओं के कपड़े और सामान, पुरुषों की पतलून, जैकेट और ब्लेजर शामिल हैं, का बिना सीमा-शुल्क के आयात कर सकेगा।
  • वहीं, बांग्लादेश भूटान की 34 वस्तुओं, जिनमें फलों के रस, प्राकृतिक शहद, जेली, चूना पत्थर और क्वार्टजाइट शामिल हैं, का सीमा-शुल्क मुक्त आयात कर सकेगा।
  • 2018-19 में बांग्लादेश में 7.56 मिलियन डॉलर के निर्यात और 42.09 मिलियन डॉलर के आयात के साथ दोनों देशों के बीच लगभग 50 मिलियन डॉलर का व्यापार रहा।