पीएम-वाणी

  • 10 Dec 2020

( 09 December, 2020, , www.pib.gov.in )


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 9 दिसंबर, 2020 को दूरसंचार विभाग को देशभर में सार्वजनिक डेटा कार्यालयों (पीडीओ) के माध्यम से बिना लाइसेंस शुल्क के सार्वजनिक रूप से वाई-फाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। सार्वजनिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस को ‘पीएम-वाणी’ (PM-WANI) के रूप में जाना जाएगा।

  • विशेषताएं: ‘पीएम-वाणी’ को निम्न सार्वजनिक दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
  • सार्वजनिक डेटा कार्यालय: यह केवल पीएम वाणी के तहत आने वाले वाई-फाई सेवा स्थलों को स्थापित करने, रखरखाव करने और संचालित करने का काम करेंगे और उपभोक्ताओं को ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करेंगे।
  • सार्वजनिक डेटा कार्यालय समूहक (पीडीओए): यह पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के प्रमाणीकरण और लेखा खातों का रखरखाव करेंगे ।
  • ऐप प्रदाता: यह पंजीकृत ग्राहकों के लिए मोबाइल ऐप विकसित करेंगे और वाई-फाई वाले हॉट स्पाट इलाकों में ‘पीएम वाणी’ सेवा की उपलब्धता का पता लगाकर इंटरनेट सेवा के उपयोग हेतु ऐप में इसकी जानकारी देंगे।
  • केंद्रीय रजिस्ट्री: यह ऐप सेवा प्रदाता, पीडीओ और पीडीओए की जानकारी रखेगा। केंद्रीय रजिस्ट्री का रखरखाव शुरुआती स्तर पर दूरसंचार विभाग (C-DoT) द्वारा किया किया जाएगा।
  • अन्य तथ्य: पीडीओ, पीडीओए और ऐप प्रदाताओं को इसके लिए अपना कोई पंजीकरण नहीं कराना होगा। ये सरल संचार (https://saralsanchar.gov.in) वेबसाइट पर नि: शुल्क दूरसंचार विभाग में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।