एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों के अधिग्रहण पर तुर्की पर प्रतिबंध

  • 16 Dec 2020

संयुक्त राज्य अमेरिका ने 14 दिसंबर, 2020 को रूसी एस-400 वायु रक्षा प्रणालियों के अधिग्रहण पर तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'एस -400 ट्रायम्फ' (S-400 Triumf) रूस द्वारा डिजाइन की गई एक मोबाइल, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) है। इसे NATO द्वारा ‘SA-21 Growler’ भी कहा जाता है।

  • यह दुनिया में सबसे खतरनाक परिचालन वाली आधुनिक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे अमेरिका द्वारा विकसित 'टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम' (THAAD) से अग्रणी माना जाता है।
  • यह मिसाइल प्रणाली विमान, मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) और बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों सहित सभी प्रकार के हवाई लक्ष्यों को 400 किमी. की सीमा के भीतर 30 किमी. तक की ऊंचाई पर भेद सकती है।
  • यह मिसाइल प्रणाली 100 हवाई लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है और उनमें से छ: को एक साथ निशाना बना सकती है।
  • 'एस-400 ट्रायम्फ’ वायु रक्षा प्रणाली एक बहुआयामी राडार, स्वायत्त पहचान और लक्ष्यीकरण प्रणाली, विमान भेदी मिसाइल प्रणाली, लांचर और कमान और नियंत्रण केंद्र को एकीकृत करती है।