स्वदेश निर्मित इंटरसेप्टर नौका

  • 16 Dec 2020

सूरत जिले के हजीरा में 15 दिसंबर, 2020 को आयोजित एक कार्यक्रम में स्वदेश निर्मित इंटरसेप्टर (शत्रु को पकड़ने वाली) नौका को भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल किया गया।

  • ‘सी-454’ नामक इस नौका को ‘लार्सन एंड टूब्रो’ ने अपने हजीरा संयंत्र में तैयार किया है।
  • यह इंटरसेप्टर नौका कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) के प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण के तहत गुजरात से संचालित होगी।
  • उथले पानी में 45 नॉट की गति क्षमता वाली यह नौका गश्ती बढ़ाने के साथ ही घुसपैठ, तस्करी एवं अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर अवैध मत्स्यिकी जैसी गतिविधियों को रोकने में भी समर्थ होगी।