युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार 2020

  • 16 Dec 2020

9 दिसंबर, 2020 को एक वर्चुअल समारोह में ब्राजील के रियो डी जनेरियो स्थित 'इंस्टीट्यूट फॉर प्योर एंड एप्लाइड मैथेमेटिक्स (IMPA) की गणितज्ञ डॉ. कैरोलिना अरुजो को 'युवा गणितज्ञों के रामानुजन पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया।

  • उन्हें यह पुरस्कार बीजगणितीय ज्यामिति (algebraic geometry) में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। उनका शोध कार्य 'बाइरेशनल ज्यामिति' (birational geometry) पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य बीजगणित के विभिन्न प्रकारों की संरचना को वर्गीकृत करना और उनका वर्णन करना है।
  • भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित यह पुरस्कार एक विकासशील देश के एक शोधार्थी को प्रतिवर्ष 'इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (ICTP) और अंतरराष्ट्रीय गणितीय संघ के सहयोग से दिया जाता है।
  • डॉ. अरुजो, जो अंतरराष्ट्रीय गणितीय संघ में ‘गणित में महिलाओं के लिए समिति’ की उपाध्यक्ष हैं, इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पहली गैर-भारतीय हैं।