वर्ष 2020-21 के लिए पहला अग्रिम अनुमान जारी

  • 11 Jan 2021

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने 7 जनवरी, 2021 को वर्ष 2020-21 के लिए पहला अग्रिम अनुमान जारी किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: 2011-12 की कीमतों पर 2020-21 की वास्तविक जीडीपी (Real GDP) 7.7% और मौजूदा कीमतों में सांकेतिक जीडीपी (nominal GDP) 4.2% तक संकुचित होने का अनुमान लगाया गया है।

  • एनएसओ के तिमाही अनुमानों के अनुसार, 2020-21 की पहली छमाही में वास्तविक जीडीपी में 15.7% का संकुचन है।
  • मांग की दृष्टि से, 2020-21 में वास्तविक जीडीपी को सरकारी उपभोग व्यय में अनुमानित 5.8% की वृद्धि का समर्थन है।
  • 2019-20 के अनंतिम अनुमान के अनुसार आपूर्ति पक्ष पर, कृषि में 4.0% के मुकाबले 3.4% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है।
  • बिजली क्षेत्र में 2.7% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है।
  • महामारी और संबद्ध सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों ने संपर्क-संवेदनशील सेवाओं के क्षेत्र (contact-sensitive services sector) पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जहां वित्त वर्ष 2020-21 में व्यापार, होटल, परिवहन और संचार में 21.4% तक कमी होने का अनुमान है।