वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय अखंड सम्मेलन ‘एडुकॉन 2020’

  • 11 Jan 2021

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 7 जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिवसीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय अखंड सम्मेलन ‘एडुकॉन 2020’ (Virtual International Akhand Conference ‘EDUCON-2020’) का शुभारम्भ किया।

एडुकॉन- 2020 का मुख्य विषय: ‘वैश्विक शांति को साकार करने को युवाओं में बदलाव के लिए शिक्षा की संकल्पना’ (Envisioning Education for Transforming Youth to Restore Global Peace)।

  • यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ग्लोबल एजुकेशनल रिसर्च एसोसिएशन (GERA) के सहयोग से सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा द्वारा आयोजित किया गया।
  • यह सम्मेलन भारत में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जहां दुनिया भर के विद्वानों ने भारत में समान गुणवत्ता वाली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग की संभावनाओं के बारे में चर्चा की।