विस्‍टा-डोम कोच

  • 18 Jan 2021

रेल मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 जनवरी, 2021 को शुरू की गई आठ ट्रेनों में से अहमदाबाद- केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में आधुनिक विस्टा-डोम (Vistadome coach) कोच लगाये गए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: विस्टाडोम कोच भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित एक अत्याधुनिक कोच है, जो यात्रियों को यात्रा के आराम के साथ-साथ मनोरम दृश्य का अनुभव प्रदान करते हैं।

  • जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच का निर्माण चेन्नई, तमिलनाडु में 'इंटीग्रल कोच फैक्ट्री' (Integral Coach Factory) में किया गया है।
  • पहली बार विस्टाडोम कोच भारत में ट्रेनों के लिए यात्री कोचों के लिए बनाये गये 'लिंके हॉफमैन बस' (Linke Hofmann Busch-LHB) प्लेटफार्म पर बनाया गया।

विस्टाडोम कोच की प्रमुख विशेषताएं: केवडिया के दर्शनीय मार्ग का अनुभव करने के लिए यात्रियों के लिए एक बड़ी खिड़की के साथ एक अवलोकन लाउंज (observation lounge) है।

  • कोच में फ्लाइट्स के समान फोल्ड करने योग्य स्नैक टेबल (foldable snack tables), ब्रेल भाषा के साथ सीट नंबर, जीपीएस-आधारित सार्वजनिक-पता-सह यात्री सूचना प्रणाली (GPS-based public-address-cum passenger information system) के साथ डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन और स्पीकर के साथ एकीकृत एक एंटरटेनमेंट सिस्टम भी हैं।
  • कोच में सीसीटीवी निगरानी, फायर अलार्म सिस्टम और एक एलईडी गंतव्य बोर्ड भी है।