‘जो’ नाम का कबूतर

  • 18 Jan 2021

26 दिसंबर, 2020 को ‘जो’ (Joe) नाम का कबूतर उस वक्त बहुत चर्चित हुआ, जब मेलबर्न में 'अमेरिकी पहचान' का टैग पहने इसे देखा गया था।

  • ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने 'जो' नामक कबूतर को संयुक्त राज्य अमेरिका से देश में प्रवेश करने के संदेह में जैव सुरक्षा जोखिम के रूप में घोषित कर मार डालने का फैसला किया था।
  • हालांकि, बाद में अधिकारियों को इस टैग पर शक हुआ और पाया कि यह स्थानीय ही है और इससे जैव सुरक्षा का खतरा नहीं है।
  • देश के बाहर का कोई भी पक्षी जैव विविधता जोखिम है, क्योंकि यह रोग वाहक हो सकता है, जैसे कि एवियन इन्फ्लूएंजा, न्यूकैसल रोग (Newcastle disease), कबूतर पैरामिक्सोवायरस टाइप 1 (पीपीएमवी -1) संक्रमण, एवियन पैरामाइक्सोवायरस टाइप 3 (APMV-3) संक्रमण आदि।