केवडिया के साथ रेल-कनेक्टिविटी

  • 18 Jan 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जनवरी, 2021 रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से केवडिया (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • ये ट्रेन हैं- साप्ताहिक केवडिया - वाराणसी महामना एक्सप्रेस, दैनिक दादर- केवडिया एक्सप्रेस, दैनिक अहमदाबाद- केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में दो बार चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-केवडिया सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, साप्ताहिक केवडिया -रीवा एक्सप्रेस, साप्ताहिक चेन्नई- केवडिया एक्सप्रेस, दैनिक प्रताप नगर- केवडिया एमईएमयू ट्रेन और दैनिक केवडिया -प्रताप नगर एमईएमयू ट्रेन।
  • प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दभोई-चंदोद की परिवर्तित ब्रॉड गेज रेललाइन, चंदोद- केवडिया नई ब्रॉड गेज लाइन, प्रतापनगर- केवडिया के नए विद्युतीकृत खंड और दभोई, चंदोद तथा केवडिया स्टेशन के नए भवन का भी उद्घाटन किया।
  • नया केवडिया रेलवे स्टेशन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लगभग 6. 5 किमी. की दूरी पर है। केवडिया स्टेशन 'भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल' द्वारा हरित भवन (ग्रीन बिल्डिंग) के रूप में प्रमाणित होने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन होगा।