एस. एन. सुब्रह्मण्यन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

  • 08 Feb 2021

फरवरी 2021 में एस. एन. सुब्रह्मण्यन को तीन साल की अवधि के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council- NSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

  • एलएंडटी लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक, सुब्रह्मण्यन एक प्रतिष्ठित इंजीनियर हैं, जिन्होंने कई वर्षों तक देश के सबसे बड़े निर्माण संगठन एलएंडटी के बुनियादी ढांचे के कारोबार को गति प्रदान की है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च, 1966 को श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद नई व्यावसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य और कार्य शर्तें संहिता, 2020 (Occupational Safety, Health and Working Conditions Code, 2020 -- OSH Code ) के तहत कार्यस्थलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाएगी।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद देश में OSH को नियंत्रित करने वाले नियमों को फिर से बनाने में महानिदेशालय, फैक्टरी सलाह सेवा और श्रम संस्थान (DGFASLI) की सहायता करेगी, जिसे 50 वर्षों से अद्यतन नहीं किया गया है।
  • OSH Code के तहत थर्ड पार्टी ऑडिट और प्रमाणन के लिए योजना तैयार करने में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद भी शामिल होगा।