पश्चिम बंगाल में प्रमुख अवसंरचना परियोजना

  • 08 Feb 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी, 2021 को हल्दिया, पश्चिम बंगाल का दौरा किया और देश को एलपीजी आयात टर्मिनल तथा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के हिस्से के रूप में लगभग 350 किमी. डोभी - दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड समर्पित किया।

  • 350 किलोमीटर डोभी - दुर्गापुर पाइपलाइन से न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि बिहार और झारखंड के 10 जिले लाभान्वित होंगे।
  • उन्होंने प्रति वर्ष 270 हजार मीट्रिक टन क्षमता की हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-आइसोडीवेक्सिंग इकाई (Catalytic-Isodewaxing unit) की आधारशिला भी रखी और राष्ट्रीय राजमार्ग 41 पर हल्दिया के रानीचक में 4 लेन फ्लाईओवर राष्ट्र को समर्पित किया।
  • चार परियोजनाओं से क्षेत्र में व्यापार सुगमता और जीवन सुगमता दोनों में सुधार होगा। ये परियोजनाएं हल्दिया को निर्यात-आयात के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने में भी मदद करेंगी।