गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार लद्दाख की झांकी

  • 09 Feb 2021

इस वर्ष राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार लद्दाख की झांकी प्रदर्शित की गई।

  • इसमें ऐतिहासिक ‘थिक्से बौद्ध मठ’ को दर्शाया गया, जो लेह जिले की पहाड़ी पर स्थित है और इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में है।
  • गणतंत्र दिवस की झांकी में लेह के पास ‘हानले में स्थित भारतीय वेधशाला’ भी प्रदर्शित की गई, जहां ऑप्टिकल, इन्फ्रारेड और गामा किरणों वाला दुनिया का सबसे ऊंचा टेलिस्कोप स्थल है। ‘लद्दाख को कार्बन मुक्त बनाने के लक्ष्य’ को भी झांकी में प्रमुखता से उजागर किया गया।