छोटी इलायची के लिए क्रेता-विक्रेता बैठक

  • 09 Feb 2021

मसाला बोर्ड ने 22 जनवरी, 2021 को छोटी इलायची के लिए क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया।

  • मसाला बोर्ड हमेशा से छोटी इलायची से संबंधित पक्षों का आपूर्ति शृंखला के विभिन्न चरणों में समर्थन करता रहा है। इसके तहत क्षेत्रीय विकास, नर्सरी प्रबंधन और फसल कटाई में सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रम / गतिविधियां शामिल हैं।
  • मसालों की रानी, छोटी इलायची अपनी मनमोहक सुगंध और स्वाद के कारण दुनिया भर में मशहूर है।
  • देश में केरल देश छोटी इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक अन्य प्रमुख उत्पादक राज्य हैं।
  • वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के दौरान छोटी इलायची के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 56.52 करोड़ रुपये मूल्य की 1900 मीट्रिक टन इलायची का निर्यात किया गया।