इंडिया फार्मा और इंडिया मेडिकल डिवाइस 2021

  • 10 Feb 2021

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग द्वारा फिक्की और इन्वेस्ट इंडिया के साथ मिलकर औषधीय और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र से संबंधित छठवें वार्षिक कार्यक्रम ‘इंडिया फार्मा और इंडिया मेडिकल डिवाइस 2021’ (India Pharma & India Medical Device 2021) का आयोजन 25-26 फरवरी और 1- 2 मार्च, 2021 को किया जाएगा।

इंडिया फार्मा के लिए इस वर्ष का विषय: ‘इंडियन फार्मा इंडस्ट्री: फ्यूचर इज नाउ’ (Indian Pharma Industry: Future is Now)।

इंडिया मेडिकल डिवाइस के लिए इस वर्ष का विषय: ‘इंडिया मेडटेक फ्यूचर: इनोवेट एंड मेक इन इंडिया थ्रू ग्लोबल अलायंस’ (India MedTech Future: Innovate & Make in India through Global Alliance)।

  • भारत सस्ती जेनरिक दवाओं का प्रमुख निर्यातक है और चिकित्सा उपकरणों व रोग निदान का एक प्रमुख केंद्र है। अपने फार्मा उत्पादों के साथ भारत 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में सेवाएं दे रहा है।
  • भारत में व्यापार सुगमता के लिए पहले ही कई उपायों की घोषणा की जा चुकी है और 4 विश्व स्तरीय चिकित्सा उपकरण पार्कों के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन देने या तीन बल्क ड्रग पार्कों के लिए 3000 करोड़ रुपये के आवंटन जैसे उपायों के माध्यम से घरेलू विनिर्माण का समर्थन जारी है।