लालंदर ‘’शहतूत’’ बांध

  • 10 Feb 2021

( 09 February, 2021, , www.pib.gov.in )


9 फरवरी, 2021 को आयोजित वर्चुअल समारोह में अफगानिस्तान में लालंदर "शहतूत" बांध (Lalandar ‘’Shatoot’’ Dam) के निर्माण के लिए भारत और अफगानिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह परियोजना भारत और अफगानिस्तान के बीच नई विकास साझेदारी का एक हिस्सा है।

  • लालंदर “शहतूत” बांध काबुल शहर की सुरक्षित पेयजल संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा, आसपास के इलाकों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगा, सिंचाई और जल निकासी के मौजूदा नेटवर्क को पुनर्जीवित करेगा, इस इलाके में बाढ़ सुरक्षा और प्रबंधन प्रयासों में सहायता करेगा और इस क्षेत्र को बिजली भी प्रदान करेगा।
  • भारत - अफगानिस्तान मैत्री बांध या सलमा बांध, जिसका उद्घाटन जून 2016 में किया गया था, के बाद यह भारत द्वारा अफगानिस्तान में बनाया जा रहा दूसरा बड़ा बांध है।
  • अफगानिस्तान के साथ विकास से जुड़े सहयोग के एक हिस्से के तौर पर, भारत ने अफगानिस्तान के सभी 34 प्रांतों को कवर करते हुए 400 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है।