श्रमिक शक्ति मंच- सक्षम

  • 12 Feb 2021

( 10 February, 2021, , www.pib.gov.in )


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत एक स्वायत्त संगठन ‘प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान एंव मूल्यांकन परिषद्- टाइफैक’ (Technology Information, Forecasting and Assessment Council- TIFAC) ने 10 फरवरी, 2021 को अपनी स्थापना के 34वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की जरूरतों और श्रमिकों के कौशल को आपस में जोड़कर एक साझा मंच के रूप में ‘श्रमिक शक्ति मंच- सक्षम' (Shramik Shakti Manch- SAKSHAM) नाम से एक जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह एक ऐसा डाइनेमिक पोर्टल है, जो अलग- अलग भौगोलिक क्षेत्रों में श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार उद्योगों में संभावित रोजगार के अवसरों की जानकारी देता है।

  • इसके लिए एल्गोरिथम और कृत्रिम बुद्धिमता का इस्तेमाल किया गया है। इसमें श्रमिकों के कौशल प्रशिक्षण का विश्लेषण करने की सुविधा भी दी गई है। पायलट परियोजना के तौर पर फिलहाल इसे दो जिलों में शुरू किया गया है।

सक्षम की प्रमुख विशेषताएं: दस लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला पोर्टल।

  • श्रमिकों और एमएसएमई के बीच सीधा संपर्क, कोई बिचौलिया नहीं।
  • श्रमिकों का विस्थापन कम होगा, आसपास के एमएसएमई में रोजगार।