भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर

  • 12 Feb 2021

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 12 फरवरी, 2021 को भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।

  • भारत में पहली बार डीजल ट्रैक्टर को सीएनजी में परिवर्तित किया गया है।
  • रावमट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो आशिल इंडिया (Rawmatt Techno Solutions & Tomasetto Achille India) द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस रूपांतरण से किसानों को उत्पादन लागत कम करने तथा ग्रामीण भारत में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

ट्रैक्टर को सीएनजी में परिवर्तित करने के विशिष्ट लाभ: परीक्षण रिपोर्ट यह बताती है कि डीजल से चलने वाले इंजन की तुलना में रेट्रोफिटेड ट्रैक्टर उससे अधिक / बराबर शक्ति का उत्पादन करता है।

  • इससे डीजल की तुलना में कुल कार्बन उत्सर्जन में 70% की कमी आई है।
  • यह किसानों को ईंधन की लागत पर 50% तक की बचत करने में मदद करेगा, क्योंकि वर्तमान में सीएनजी केवल 42 रुपये प्रति किलोग्राम है।