भारत शहरी डेटा एक्सचेंज

  • 26 Feb 2021

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 23 फरवरी, 2021 को ‘भारत शहरी डेटा एक्सचेंज’ (India Urban Data Exchange- IUDX) पहल लॉन्च की गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘भारत शहरी डेटा एक्सचेंज’ को स्मार्ट सिटी मिशन और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

  • IUDX शहरों, शहरी प्रशासन और शहरी सेवा वितरण से संबंधित डेटासेट को साझा करने, अनुरोध करने और एक्सेस करने के लिए शहरी स्थानीय निकायों सहित डेटा प्रदाताओं और डेटा उपयोगकर्ताओं को निर्बाध इंटरफेस की सुविधा प्रदान करता है।
  • आईयूडीएक्स एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जो विभिन्न डेटा प्लेटफॉर्म, थर्ड पार्टी प्रमाणन एवं अधिकृत एप्लिकेशंस और अन्य स्रोतों के बीच डाटा के सुरक्षित, प्रमाणित और व्यवस्थित आदान-प्रदान की सुविधा देता है।
  • आईयूडीएक्स डेटा प्रदाताओं को पूरे नियंत्रण के साथ डेटा साझा करने के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय चैनल प्रदान करता है। इसके डिजाइन से डाटा और गोपनीयता की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है।
  • इस अवसर पर स्मार्ट सिटी 2.0 वेबसाइट और भू-स्थानिक प्रबंधन सूचना प्रणाली अर्थात् जियोस्पैशियल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीएमआईएस) को भी लॉन्च किया गया।