दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अख्तर अली का निधन

  • 27 Feb 2021

7 फरवरी‚ 2021 को भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और पूर्व कोच अख्तर अली का निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।

  • उन्होंने 1958 और 1964 के बीच पाकिस्तान, मलेशिया, ईरान, मैक्सिको, जापान और मोनाको के खिलाफ आठ डेविस कप मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • वह 1966 से 1993 तक राष्ट्रीय टीम के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में, भारतीय टीम 1966 में डेविस कप फाइनल में पहुँची थी।
  • उन्होंने लिएंडर पेस के अलावा विजय अमृतराज‚ रमेश कृष्णन‚ आनंद अमृतराज‚ एनरिको पिपेरनो‚ सोमदेव वर्मन जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों को भी कोचिंग दी।
  • उन्होंने मलेशिया (1968-70 और 1991-93) और बेल्जियम (1980-84) की राष्ट्रीय टीमों को भी कोचिंग दी थी।
  • अख्तर को टेनिस में उनके आजीवन योगदान के लिए वर्ष 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। भारतीय डेविस कप टीम के वर्तमान कोच जीशान अली अख्तर अली के पुत्र हैं।