मंगल ग्रह पर उतरा ‘पर्सीवेरेंस'

  • 01 Mar 2021

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर अपने पांचवें रोवर 'पर्सीवेरेंस' (Perseverance) को 18 फरवरी, 2021 को ग्रह की भूमध्य रेखा के निकट एक गहरे क्रेटर 'जेजेरो' (Jezero) में सफलतापूर्वक उतारा।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह अब स्थानीय चट्टानों में कम से कम अगले दो साल बिताएगा और जीवन के प्रमाण की तलाश करेगा।

  • इसमें बोर्ड पर एक लेजर स्पेक्ट्रोमीटर है, जो ऊर्जा के विभिन्न तरंग दैर्ध्य का उपयोग करके चट्टानों की जांच करने में सक्षम होगा।
  • यह सील किए गए ट्यूबों में लगभग 30 चट्टानों और मिट्टी के नमूनों को एकत्रित करने का प्रयास करेगा, अंततः प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए 2030 के दशक में पृथ्वी पर वापस भेजा जाएगा।
  • नासा के 'पर्सीवेरेंस' रोवर ने मंगल ग्रह का पहला वीडियो और ऑडियो भी भेजा है।
  • फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से इस मिशन को 30 जुलाई, 2020 को लॉन्च किया गया था।