सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल की खरीद के लिए एक अनुबंध

  • 01 Mar 2021

रक्षा मंत्रालय और रक्षा में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 8 फरवरी, 2021 को नई दिल्ली में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल (Software Defined Radio Tactical- SDR-Tac) की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • SDR-Tac एक चार चैनल मल्टी-मोड, मल्टी बैंड, शिप बोर्न सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो सिस्टम है।
  • इसका उद्देश्य नेटवर्क केंद्रित ऑपरेशन्स के लिए जहाज से जहाज, जहाज से तट और जहाज से हवा में आवाज और डेटा संचार सुनिश्चित करना है।