अमेजन इंडिया शुरू करेगी भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग

  • 01 Mar 2021

16 फरवरी, 2021 को अमेजन इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की है।

  • शुरुआत में अमेजन भारत से ‘अमेजन फायर टीवी स्टिक’ का निर्माण शुरू करने जा रही है। अमेजन चेन्नई में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ‘क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी’ के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रयास शुरू करेगी और इस साल के अंत में उत्पादन शुरू करेगी।
  • अमेजन फायर टीवी स्टिक एक फ्लैश ड्राइव के आकार का स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जिसे टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में प्लग किया जाता है।