ऑस्ट्रेलिया का समाचार मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म अनिवार्य सौदेबाजी संहिता कानून

  • 01 Mar 2021

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 25 फरवरी, 2021 को ‘समाचार मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म अनिवार्य सौदेबाजी संहिता’ (News Media and Digital Platforms Mandatory Bargaining Code) नामक ऐतिहासिक कानून पारित किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस कानून के तहत वैश्विक डिजिटल प्लेटफार्मों को अपने संबंधित प्लेटफार्मों पर ऑस्ट्रेलियाई समाचार सामग्री को प्रकाशित करने के लिए भुगतान को अनिवार्य किया गया है।

  • कानून मुख्य रूप से फेसबुक और गूगल पर लक्षित है। फेसबुक और गूगल ने ऑस्ट्रेलियाई समाचार संगठनों को भुगतान करने के लिए सरकार के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • नए नियम के तहत सख्त अनिवार्य नियमों से बचने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • यह कानून यह सुनिश्चित करेगा कि समाचार व्यवसाय को उनकी सामग्री के लिए भुगतान किया जाए। यह देश में ‘सार्वजनिक हित की पत्रकारिता’ को कायम रखने में भी मदद करेगा।
  • इस नए कानून के आने के बाद फेसबुक और गूगल को स्थानीय समाचार सामग्री के सौदों में करोड़ों रुपए निवेश करने का मौका मिलेगा, वहीं समाचार विनियामक के साथ उनका चलने वाला विवाद भी खत्म होगा।