प्रोणिता गुप्ता श्रम एवं कामगारों के लिए जो बाइडेन की विशेष सहायक नामित

  • 02 Mar 2021

फरवरी 2021 में श्रम मुद्दों की विशेषज्ञ भारतीय-अमेरिकी प्रोणिता गुप्ता को घरेलू नीति परिषद में श्रम एवं कामगारों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का विशेष सहायक नामित किया गया है।

  • इससे पूर्व वह ‘सेंटर फॉर लॉ एंड स्पेशल पॉलिसी (Center for Law and Social Policy -CLASP) में जॉब क्वालिटी टीम की निदेशक थीं।
  • वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में अप्रैल 2014 से जनवरी 2017 तक अमेरिका के श्रम विभाग में महिला ब्यूरो की उपनिदेशक रह चुकी हैं।
  • वह इससे पहले महिला डोनर्स नेटवर्क (Women Donors Network) के साथ-साथ एशियन अमेरिकी/ पैसिफिक आइलैंडर्स के लिए परोपकार (Asian Americans/Pacific Islanders in Philanthropy) में शोध कार्यक्रमों के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं।