बिग-बैश लीग 2020-21

  • 05 Mar 2021

10 दिसंबर‚ 2020 से 6 फरवरी‚ 2021 तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रशासित पुरुषों की घरेलू टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता बिग-बैश लीग 2020-21 (BBL) का 10वां संस्करण आयोजित किया गया।

  • 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए फाइनल मुकाबले में ‘सिडनी सिक्सर्स’ ने ‘पर्थ स्कॉर्चर्स’ को 27 रन से पराजित कर खिताब जीता। फाइनल में 95 रन बनाने वाले सिडनी सिक्सर्स के जेम्स विंस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • सिडनी सिक्सर्स के कप्तान ‘मोइसेस हेनरिक्स’ एवं पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान ‘एश्टन टर्नर’ थे।
  • सिडनी सिक्सर्स के जोश फिलिपे को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया, उन्होंने टूर्नामेंट में 508 रन बनाए।
  • इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 543 रन सिडनी थंडर के एलेक्स हेल्स ने बनाए, जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स के झाय रिचर्डसन ने सर्वाधिक 29 विकेट हासिल किए।
  • इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं। सबसे ज्यादा बार यह टूर्नामेंट सिडनी सिक्सर्स (3 बार) और पर्थ स्कॉर्चर्स (3 बार) ने जीता है।