उत्तर प्रदेश में महिलाओं को बैंक कोरेस्पोंडेंट सखियों के रूप में प्रशिक्षण

  • 05 Mar 2021

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) ने स्वयं सहायता समूहों (SHG) से 8,000 महिलाओं को बैंक कोरेस्पोंडेंट (BC) सखियों के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए 21 फरवरी, 2021 को मणिपाल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (MTL) से समझौता किया है।

  • यह परियोजना राज्य के 75 जिलों में बैंक कोरेस्पोंडेंट साखियां या बैंकिंग एजेंटों के रूप में 58,000 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित करने के UPSRLM के मिशन का हिस्सा है।
  • इस ग्रामीण आजीविका मिशन पहल के तहत, प्रत्येक बैंक कोरेस्पोंडेंट सखी को पहले छ: महीनों के लिए 24,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।