वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल

  • 06 Mar 2021

22 फरवरी, 2021 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 'वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल' (Vertical Launch Short Range Surface-to-Air Missile- VL-SRSAM) के दो सफल प्रक्षेपण किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: ओडिशा तट के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से एक स्थिर ऊर्ध्वाधर लॉन्चर से यह प्रक्षेपण किया गया।

  • VL-SRSAM को समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों (sea-skimming targets) सहित नजदीकी सीमाओं पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए भारतीय नौसेना के लिए डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी तौर पर डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • दोनों प्रक्षेपण में मिसाइल सटीकता के साथ प्रायोगिक लक्ष्यों को भेदने में सफल रही। मिसाइलों का परीक्षण न्यूनतम और अधिकतम रेंज के लिए किया गया था। इसकी लगभग 40 किमी. की मारक क्षमता है।
  • परीक्षण के दौरान VL-SRSAM के साथ हथियार नियंत्रण प्रणाली (Weapon Control system- WCS) को तैनात किया गया था।
  • इस मिसाइल का उपयोग भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली के रूप में किया जाएगा।