फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2020

  • 06 Mar 2021

11 फरवरी, 2021 को हुए फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने मैक्सिकन फुटबॉल क्लब टाइग्रेस यूएएनएल (Tigres UANL) को 1-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया।

  • फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन कतर में 1 फरवरी से 11 फरवरी‚ 2021 तक किया गया। इसमें 6 टीमों ने भाग लिया।
  • यह बायर्न म्यूनिख द्वारा एक कैलेंडर ईयर का छठा खिताब है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला वह दूसरा फुटबॉल क्लब बन गया है। इससे पूर्व स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने वर्ष 2009-10 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
  • 2013 में अपने पहले खिताब के बाद यह बायर्न म्यूनिख का दूसरा फीफा क्लब विश्व कप खिताब था।
  • इस वर्ल्ड कप में शीर्ष गोल स्कोरर (आंद्रे पियरे गिग्नैक (टाइग्रेस यूएएनएल) रहे‚ जिन्होंने 3 गोल किए।

पुरस्कार-

  • एडिडास गोल्डन बॉल अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - रॉबर्ट लेवानडॉक्सी (बायर्न म्यूनिख)
  • एडिडास सिल्वर बॉल अवॉर्ड - आंद्रे-पियरे गिग्नैक (टाइग्रेस यूएएनएल)
  • एडिडास ब्रॉन्ज बॉल अवॉर्ड - जोशुआ किमिच (बायर्न म्यूनिख)
  • फीफा फेयर प्ले अवार्ड - अल-दुहैल स्पोट्र्स क्लब (कतर)