स्वच्छ आइकॉनिक स्थल

  • 06 Mar 2021

( 25 February, 2021, , www.pib.gov.in )


जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने 25 फरवरी, 2021 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ आइकॉनिक स्थल उपक्रम के चौथे चरण में 12 प्रतिष्ठित आइकॉनिक स्थलों के चयन की घोषणा की है।

स्वच्छ आइकॉनिक स्थल योजना का उद्देश्य: इन स्थानों, विशेषकर इनके आस-पास और पहुंच वाले इलाकों में स्वच्छता/साफ-सफाई के उच्च स्तर को हासिल करना।

  • ये स्थल हैं- अजंता गुफाएं (महाराष्ट्र), सांची स्तूप (मध्य प्रदेश), कुंभलगढ़ किला (राजस्थान), जैसलमेर किला (राजस्थान), रामदेवरा, जैसलमेर (राजस्थान), गोलकुंडा फोर्ट, हैदराबाद (तेलंगाना), सूर्य मंदिर, कोणार्क (ओडिशा), रॉक गार्डन (चंडीगढ़), डल झील, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), बांके बिहारी मंदिर, मथुरा (उत्तर प्रदेश), आगरा का किला, आगरा (उत्तर प्रदेश) तथा कालीघाट मंदिर (पश्चिम बंगाल)।
  • जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और संबंधित राज्य/केंद्र- शासित प्रदेश की सरकारों के सहयोग से इस परियोजना का संचालन किया जा रहा है।