नासा का आगामी स्फीयर-एक्स मिशन

  • 08 Mar 2021

संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 4 फरवरी, 2021 को अपने नए प्रस्तावित मिशन ‘स्पेक्ट्रो- फोटोमीटर फॉर द हिस्ट्री ऑफ द यूनिवर्स, एपोच ऑफ रियनाइजेशन, एंड आईसेज एक्सप्लोरर- स्फीयर एक्स’ Spectro- Photometer for the History of the Universe, Epoch of Reionization, and Ices Explorer- SPHERE X) की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस अभियान की लॉन्चिंग हेतु नासा ने लांच सेवाएं प्राप्त करने के लिए एलन मस्क की स्पेस-एक्स कंपनी का चयन किया है।

  • स्फीयर-एक्स यान का प्रक्षेपण स्पेस-एक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा जून 2024 में किया जाएगा। इस यान का वजन मात्र 178 किग्रा. का होगा।
  • ‘स्फीयर एक्स’ निकट अवरक्त प्रकाश ग्रहण करके आकाश का सर्वेक्षण करने हेतु डिजाइन किया गया है। निकट अवरक्त विकिरण वह विकिरण है‚ जो अदृश्य (Invisible) होता है।
  • स्फीयर-एक्स एक नियोजित दो वर्षीय खगोल भौतिकी मिशन है, जिसका उद्देश्य ब्रह्मांड की उत्पत्ति का अध्ययन करने के लिए निकट अवरक्त स्पेक्ट्रम रेंज में आकाश का सर्वेक्षण करना तथा 300 मिलियन से अधिक आकाशगंगाओं के साथ-साथ मिल्की वे आकाशगंगा में 100 मिलियन से अधिक तारों पर डेटा एकत्र करना है।
  • मिशन मिल्की वे में, जीवन के लिए आवश्यक पानी और कार्बनिक अणुओं की खोज करेगा।