केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान

  • 08 Mar 2021

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 10 फरवरी, 2021 को केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीबीआरआई) के स्थापना दिवस के प्लेटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन किया।

  • रुड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (Central Building Research Institute- CBRI) की स्थापना भारत में भवन-निर्माण विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के उत्पादन, दोहन तथा बढावा देने के उद्देश्य से 1947 में की गई थी।
  • यह संस्थान 1947 से ही भवन-निर्माण तथा निर्माण सामग्री उद्योगों में अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से निर्माण सामग्रियों, ग्रामीण तथा शहरी आवास, ऊर्जा संरक्षण, दक्षता, अग्नि जोखिमों, संरचनात्मक तथा नींव समस्याओं व आपदा न्यूनीकरण से संबंधित समस्याओं के यथासमय, समुचित तथा मितव्ययी समाधान ढूंढने में सहायता करता रहा है। सी
  • एसआईआर की प्रमुख प्रयोगशालाओं में से एक CBRI देश के विकास के लिए आवश्यक प्रमुख अवसंरचनाओं में से एक आवास के महत्व को पहचानते हुए 'बिल्डिंग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी’ (BECT) में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) और इंजीनियरिंग और विज्ञान जैसे स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, भू-तकनीकी इंजीनियरिंग, रासायनिक विज्ञान और पर्यावरण इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में पीएचडी का एकीकृत कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
  • वर्तमान में संस्थान के निदेशक डॉ. एन. गोपालकृष्णन हैं।