भारत-मालदीव रक्षा क्षेत्र में समझौता

  • 08 Mar 2021

21 फरवरी, 2021 को भारत ने अपनी समुद्री सीमा के पड़ोसी देश मालदीव के चौतरफा विकास और सुरक्षा के लिए रक्षा क्षेत्र में पांच करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।

महत्वपूर्ण तथ्य: रक्षा परियोजनाओं के लिए ऋण समझौते पर मालदीव के वित्त मंत्रालय और भारत के निर्यात आयात बैंक के बीच हस्ताक्षर हुए। इस ऋण से हिन्द महासागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मालदीव में समुद्री क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा।

  • विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने सिफवारु में 'मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स कोस्ट गार्ड हार्बर' (Maldives National Defence Force Coast Guard Harbour) के विकास, समर्थन और रखरखाव के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।