बाबर क्रूज मिसाइल IA

  • 11 Mar 2021

11 फरवरी‚ 2021 को पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली ‘बाबर क्रूज मिसाइल IA’ सफलतापूर्वक लॉन्च की।

  • यह मिसाइल 450 किमी. तक के लक्ष्य पर वार कर सकती है। इस मिसाइल को अत्याधुनिक मल्टी ट्यूब प्रक्षेपण यान से लॉन्च किया गया।
  • 3 फरवरी को पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली गजनवी बैलिस्टिक मिसाइल का प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया था, जो पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियारों को 290 किमी. की दूरी तक ले जाने में सक्षम है।
  • 20 जनवरी को पाकिस्तान ने परमाणु-सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-III का परीक्षण किया‚ जो 2750 किमी. तक के लक्ष्य पर हमला कर सकता है।