ग्राम उजाला कार्यक्रम

  • 22 Mar 2021

( 19 March, 2021, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय बिजली राज्य मंत्री आर के सिंह ने 19 मार्च, 2021 को बिहार के आरा में ‘ग्राम उजाला कार्यक्रम’ (GRAM UJALA Programme) की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: कार्यक्रम के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को कार्यशील तापदीप्त बल्ब (working Incandescent bulbs) जमा करने के बदले 3 साल की वारंटी के साथ 7 वाट और 12 वाट के एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।

  • ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड’ कार्यशील पुराने तापदीप्त बल्बों के बदले प्रत्येक ग्रामीण परिवार को केवल 10 रुपये में एलईडी उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक परिवार को अधिकतम 5 एलईडी बल्ब दिए जाएंगे।
  • कार्यक्रम के पहले चरण में आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र) और पश्चिमी गुजरात के गांवों में 1.5 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण किया जाएगा।
  • ग्राम उजाला कार्यक्रम को पूरी तरह से कार्बन क्रेडिट के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा और यह भारत में इस तरह का पहला कार्यक्रम होगा।
  • कार्बन क्रेडिट प्रलेखन को ‘शाइन कार्यक्रम की गतिविधियों’ (Shine Program of activities)में शामिल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मान्यता प्राप्त सत्यापनकर्ताओं को भेजा जाएगा।
  • शाइन कार्यक्रम की गतिविधियों के तहत स्वैच्छिक कार्बन मानक संबंधित सत्यापन के लिए खरीदारों की जरूरतों के आधार पर एक विकल्प के साथ कार्बन क्रेडिटों को तैयार किया जाएगा।

महत्व: ग्राम उजाला कार्यक्रम का भारत की जलवायु परिवर्तन कार्रवाई पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। इससे प्रतिवर्ष 2025 मिलियन किलोवाट घंटा ऊर्जा की बचत होगी और प्रतिवर्ष 1.65 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड की कमी होगी।